PM Modi In Jammu: पीएम मोदी (PM MODI) ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लगभग 20,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने देश के चुने हुए प्रतिनिधियों से कहा कि पंचायत हो पार्लियामेंट, कोई भी काम छोटा नहीं है, यहां अपने कामों से हम अपने देश को आगे ले जा सकते हैं. ग्राम सभाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले दो साल में 38 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं अब यहां तेजी से लागू हो रही हैं. जिसका सीधा फायदा जम्मू कश्मीर के गांवों को हो रहा है. बिजली कनेक्शन हो, पानी कनेक्शन हो, स्वच्छ भारत अभियान के तहत टॉयलेट्स हो, इसका बड़ा लाभ जम्मू कश्मीर को मिला है.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बाबा साहब के सपने को पूरा किया. पीएम मोदी ने कहा कि दशकों-दशक से जो बेड़ियां वाल्मीकि समाज के पांव में डाल दी गई थीं, उनसे वो अब मुक्त हो चुके हैं. उन्हें भी अब आरक्षण का लाभ मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: अब अफसर 'डकार लें' थोड़ा पैसा! योगी के मंत्री ने कहा- पैसा कमाना बुरी बात नहीं
रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने नौजवानों से एक बड़ा वादा भी किया. पीएम ने कहा, 'मैं जम्मू कश्मीर के नौजवानों से कहना चाहता हूं कि आपके माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी को जिन मुसीबतों के साथ जिंदगी जीनी पड़ी. आपको कभी भी ऐसी जिंदगी जीनी नहीं पड़ेगी, ये मैं आपको करके दिखाऊंगा.'
पीएम मोदी ने कहा कि अब बनिहाल कांजीगुंड टनल से जम्मू और श्रीनगर की दूरी 2 घन्टे कम हो गई है. ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला को लिंक करने वाला आकर्षक आर्क ब्रिज भी जल्द देश को मिलने वाला है. दिल्ली -अमृतसर-कटरा हाइवे भी दिल्ली से मां वैष्णो देवी के दरबार की दूरी को बहुत कम करने वाला है.