सोमवार को कर्नाटक में शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एयरपोर्ट का ऊपरी हिस्सा कमल के फूल के डिजाइन का बनाया गया है. आपको बता दें कि पीएम ने इसके अलावा शिवमोगा में 3,600 करोड़ और बेलगावी में 2,700 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
ये भी देखें: सिसोदिया क्यों कहे जाते हैं केजरीवाल का दाहिनी हाथ? अब कौन संभालेगा जिम्मेदारी
कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा का 80वां जन्मदिन भी इसी दिन यानी 27 फरवरी को था और उस मौके पर मोदी ने मंच पर उनके सम्मान में दो बार हाथ जोड़े और झुककर उनका अभिवादन किया. साथ ही, उन्होंने सभा में पहुंचे लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करवाकर येदियुरप्पा को बर्थडे विश कराया.
ये भी देखें: Kejriwal का दावा- CBI वाले न गिरफ्तारी चाहते थे, न उनके पास सबूत था...लेकिन राजनीतिक आकाओं ने मजबूर किया
पीएम मोदी ने इसके बाद बेलगावी में रोड शो किया जिसमें सैकड़ों की तादात में लोगों की भीड़ ने उन पर फूल बरसाए. पीएम ने आगे कहा कि आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है.