PM Modi in Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राजस्थान के जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. राजस्थान को पीएम ने 5000 करोड़ की सौगात दी और कई वादे किए.
पीएम मोदी ने कहा कि कल ही भाजपा सरकार ने तय किया है कि अब उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बहनों को केंद्र सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर सिर्फ 600 रुपए में मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि आपका एक वोट भविष्य तय करेगा और बीजेपी राजस्थान को नंबर-1 बनाएगी.
पीएम ने कहा कि राजस्थान में नए हाईवे बनाए जा रहे हैं और बीजेपी की कोशिश राजस्थान को शिक्षा हब बनाने की है. पीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार की कोशिश राजस्थान को टूरिज्म में नंबर-1 बनाने के साथ ही राज्य में रिकॉर्ड एयरपोर्ट बनाने की भी है. बता दें कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए सभी दल पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हैं.