PM Modi in Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा, 'जिस कांग्रेस ने ओबीसी को पूरी तरह से आरक्षण नहीं दिया, कभी सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण नहीं दिया, जिसने बाबा साहब को भारत रत्न देने योग्य नहीं समझा, वह सिर्फ अपने परिवार को ही भारत रत्न देते रहे.'
राज्यसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'वे (कांग्रेस) अब हमें सामाजिक न्याय का उपदेश दे रहे हैं और पाठ पढ़ा रहे हैं. जिनके पास नेता के रूप में कोई गारंटी नहीं है, वे मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.'
इससे पहले उन्होंने कहा कि नेहरू ने भी मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखी थी. जिसमें लिखा था- 'मैं किसी भी आरक्षण को पसंद नहीं करता. खासकर नौकरी में आरक्षण तो कतई नहीं. मैं ऐसे किसी भी कदम के खिलाफ हूं, जो अकुशलता को बढावा दे, जो दोयम दर्जे की तरफ ले जाए. ये पंडित नेहरू ने सीएम को लिखा था.'
पीएम ने कहा कि 'ये लोग जन्मजात इसके (आरक्षण) के विरोधी हैं. आज जो आंक़ड़े गिनाते हैं कि इतने यहां हैं और इतने यहां तो इसलिए हैं कि उन्होंने उसे रोक दिया था. उस समय सरकार में भर्ती हुई होती और वो प्रमोशन करते आगे बढ़ते तो आज यहां पर पहुंचते.'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि खड़़गे जी ने 400 सीटों का आशीर्वाद दिया. मैं प्रार्थना करता हूं कि आप 40 सीटें बचा पाएं.'
इसे भी पढ़ें- PM Modi in Rajya Sabha: 'खरगे जी ने मनोरंजन की कमी पूरी कर दी', राज्यसभा में पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज