प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने सोमवार को एशिया के सबसे बड़े एयरो इंडिया शो (Aero India 2023 Show) का बेंगलुरू (Bengaluru) में उद्घाटन किया. 17 फरवरी तक चलने वाले एयरो इंडिया शो में भारत अपने स्वदेशी फाइटर जेट (Fighter Jet), हेलिकॉप्टर, ड्रोन और मिसाइलों का प्रदर्शन करेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो में 98 देश शिरकत कर रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ये शो भारत के बढ़ते सामर्थ्य का उदाहरण है और दुनिया भारत की ताकत जमीन से आसमान तक देखेगी. अधिकारियों के मुताबिक इस शो में लगभग 250 बिजनेस-टू-बिजनेस समझौते होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का रास्ता खुलेगा.