Bengaluru Mysore Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी 12 मार्च को 10 लेन वाले बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन (PM Modi inaugurated) किया. 119 किमी लम्बी इस परियोजना में कुल 8,480 करोड़ (8,480 crores) रुपए की लागत आई. इस एक्सप्रेसवे के बनने से 3 घंटे का सफर मात्र 75 से 90 मिनट के भीतर (3 hours journey in just 75 to 90 minutes) तय होगा. इस परियोजना के अंतर्गत NH -275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को छह लेन का बनाना भी शामिल है. इसके अलावा PM ने 92 किलोमीटर लम्बी मैसूर-कुशलनगर (Mysore-Kushalnagar) के बीच चार लेन के राजमार्ग की आधारशिला भी रखी. जिसकी कुल लागत 4,130 करोड़ रुपए आने का अनुमान है. PM ने उद्घाटन से पहले रोडशो (PM Modi Karnataka visit) भी किया. इसमें बड़ी संख्या में लोग सड़कों के किनारे कतारों में खड़े नजर आए.