प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अबू धाबी में BAPS मंदिर का उद्घाटन किया. पीएम मोदी के साथ कई संत भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतों के साथ मंदिर में आरती भी की. इस दौरान BAPS के मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई. दरअसल, पीएम मोदी जिस मंदिर का उद्घाटन कर रहे हैं वो अबू धाबी में हिंदू समुदाय को समर्पित पत्थरों से बना पहला हिन्दू मंदिर है.
बता दें कि ये मंदिर 27 एकड़ में फैला है और 700 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया गया है. .5 एकड़ में मंदिर परिसर है, जिसमें 13.5 एकड़ का पार्किंग एरिया बनाया है. इस पार्किंग एरिया में लगभग 1,400 कारें और 50 पार्क की जा सकती हैं. अहम ये है कि इस मंदिर की आधारशिला 2019 में रखी गई थी. इससे पहले पीएम मोदी स्वागत कक्ष से मंदिर परिसर में पहुंचे थे. स्वागत कक्ष में पीएम मोदी का संतों ने अभिवादन किया था.
यह एक पारंपरिक हिंदू मंदिर है, जो सात शिखरों में बना है. यह मंदिर नागर शैली में बना है. इस मंदिर के सामने के पैनल में सार्वभौमिक मूल्यों, विभिन्न संस्कृतियों के सद्भाव की कहानियों, हिंदू आध्यात्मिक नेताओं और अवतारों को दिखाया गया है.
अबू धाबी में बना बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर, स्मृति शॉप से खरीदें बेहतरीन चीजें