प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) दौरे पर पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी जम्मू (Jammu) शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं. अपने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के लगभग 1500 नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश वितरित करेंगे. प्रधानमंत्री 'विकसित भारत विकसित जम्मू' कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे.
जम्मू में अभेद्य की गई सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे को लेकर जिले में सुरक्षा अभेद्य कर दी गई है. रैली स्थल का पूरा इलाका सील कर दिया गया है. आसपास के भवनों में एंटी ड्रोन सिस्टम स्थापित करने के साथ ही शार्प शूटरों की तैनाती की गई है. बम निरोधक दस्ते के साथ ही डॉग स्क्वॉयड तथा आसपास के इलाकों को खंगाला जा रहा है. तवी नदी पर भी पहरा है. एमए स्टेडियम से लेकर मकवाल और आरएस पुरा में आईबी तक सुरक्षा कड़ी है. एयरपोर्ट से एमए स्टेडियम तक चप्पे-चप्पे पर एजेंसियों की नजर है. लखनपुर से श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षा कड़ी है. खासकर कश्मीर से आने वाले वाहनों की पूरी चेकिंग की जा रही है. सोमवार को सुरक्षा एजेंसियां जम्मू एयरपोर्ट से एमए स्टेडियम तक मॉकड्रिल कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगी.
जम्मू में हाई अलर्ट
रैली को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है. चार दिनों से जिले में हाई अलर्ट है. सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में SPG, NSG, SOG, पुलिस, CRPF और ITBP जवानों की तैनाती की गई है. एमए स्टेडियम के आसपास सुरक्षा एजेंसियां औचक निरीक्षण कर रही हैं. रविवार को भी एसओजी की टीमों ने डोगरा चौक, ज्यूल चौक, कैनाल रोड और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सुरक्षा जांच की.
ये भी पढ़ें: Election 2024: सीट शेयरिंग के बाद ही Rahul Gandhi की यात्रा में जाएंगे Akhilesh Yadav, कांग्रेस को झटका!