पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष पर जमकर वार किया. पीएम मोदी ने कहा कि, विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं क्योंकि उन्होंने लंबे अरसे तक विपक्ष में ही रहने का संकल्प ले लिया है." पीएम मोदी ने कहा कि, "जैसे कई दशक तक विपक्ष यहां बैठा वैसे ही कई दशकों तक विपक्ष वहां बैठा रहेगा."
पीएम मोदी बोले कि, अगले चुनाव तक विपक्ष दर्शक दीर्घा में दिखाई देगा और जनता, विपक्ष को करारा जवाब देगी." पीएम मोदी ने कहा कि, "अच्छा होता कि आखिरी दौर में अगर कुछ अच्छे विचार आते, अच्छे सुझाव आते तो काफी अच्छा रहता लेकिन ऐसा नहीं हुआ."
Kharge Slams PM Modi: मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर वार, बोले- मणिपुर के लिए एक घंटा...