प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारत में 5G को लॉन्च कर दिया है. यह लॉन्च इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के द्वारा आयोजित एक इवेंट में किया गया है.इसके साथ ही भारत में मोबाइल फोन पर अल्ट्रा हाई-स्पीड इंटरनेट के नए युग (New Technology) का आगाज हुआ है. दिल्ली में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 कार्यक्रम के मंच से पीएम ने इस सेवा की शुरुआत देश के चुनिंदा शहरों में की.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, डिजिटल इंडिया (Digital India) की सफलता 4 स्तंभों पर आधारित है, जो हैं डिवाइस की लागत, डिजिटल कनेक्टिविटी, डेटा लागत और डिजिटल फर्स्ट का विजन. हमने इन सभी पर काम किया. 2014 में शून्य मोबाइल फोन के निर्यात से लेकर अब तक, जब हम हजारों करोड़ रुपये के फोन निर्यात कर चुके हैं… इन प्रयासों से डिवाइस की लागत पर असर पड़ा है. अब हमें कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं मिलने लगी हैं.
पीएम ने कहा कि 5G के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नॉलजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड तय कर रहा है. भारत लीड कर रहा है. आज इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति इस बात को समझ रहा है कि 5G, इंटरनेट का पूरा आर्टिटेक्चर बदल कर रख देगा. Digital India की बात करते हैं तो कुछ लोग समझते हैं ये सिर्फ एक सरकारी योजना है. लेकिन Digital India सिर्फ एक नाम नहीं है, ये देश के विकास का बहुत बड़ा Vision है. इस Vison का लक्ष्य है उस Technology को आम लोगों तक पहुंचाना, जो लोगों के लिए काम करे, लोगों के साथ जुड़कर काम करें.