Modi-Students Talk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने यूक्रेन (Ukraine) से लौटे छात्रों से गुरुवार को वाराणसी (Varanasi) में मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके भविष्य का सरकार ख्याल रखेगी. वहां फंसे सभी छात्रों को निकालकर भारत लाना प्राथमिकता है. इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.
वाराणसी, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमढ़ समेत अन्य जिलों के छात्र एवं छात्राएं एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री से पहली बार मिलने को लेकर छात्र काफी प्रसन्न दिखाई दिए. एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा सभी छात्रों का पास पहले से ही बनाकर तैयार था.
पीएम मोदी गुरुवार को जौनपुर में भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उनका प्लेन वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर ही उतरा. वहां से जौनपुर वह हेलीकाप्टर से गए और वापसी में एयरपोर्ट पर ही छात्रों से मुलाकात की.