प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण बिल यानी कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद महिला सांसदों से मुलाकात की. महिला सांसदों ने महिला आरक्षण बिल पारित होने पर पीएम मोदी का आभार जताया और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. इस दौरान महिला सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए.
पीएम मोदी ने महिला सांसदों संग तस्वीर पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि हमारी सांसदों से मिलने का सम्मान मिला, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने से बहुत खुश हैं... ये देखकर खुशी होती है कि महिसा सांसद उसी बिल का जश्न मनाने के लिए एक साथ आ रही हैं, जिसका उन्होंने समर्थन किया.
पीएम मोदी ने लिखा कि, नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ ही भारत एक उज्जवल भविष्य के शिखर पर खड़ा हो गया है. बता दें कि लोकसभा के बाद गुरुवार को राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ. बिल के पक्ष में 214 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं किया.
Women reservation bill: राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास, पीएम ने जताया आभार