PM Modi Mother Last Rite: पीएम मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन (Heraban) का गुजरात (Gujarat) के गांधी नगर (Gandhi Nagar) में विधिवत तरीके से अंतिम संस्कार किया गया. पीएम के बड़े भाई सोमभाई मोदी ने मां हीराबेन को मुखाग्नि दी. उसके बाद पीएम मोदी और बाकी भाइयों ने भी मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. पीएम मोदी की मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को चिता पर रखकर अंतिम क्रियाविधि की गई.
सभी बेटे अंतिम विधि-विधान में हुए शामिल
पीएम मोदी ने मां की पार्थिव देह पर घी लगाया. बाकी बेटे भी अंतिम विधि-विधान में शामिल हुए. बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन ने अहमदाबाद में शुक्रवार सुबह को 100 की उम्र में अंतिम सांस ली. गौरतलब है कि उन्हें बीते मंगलवार को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था.