International Dairy Federation World Dairy Summit: सोशल मीडिया पर एक भैंस (Bunny buffalo) की बेहद चर्चा हो रही है. भैंस की नस्ल है 'बन्नी'. चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अंतरराष्ट्रीय डेयरी सम्मेलन में इसकी चर्चा की. पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ में पाए जाने वाली बन्नी भैंस की खूबियां बताई हैं. कहानी बेहद दिलचस्प है.
- रात में 15 km दूर तक चली जाती हैं चारा चरने
- गुजरात में दिन में भयंकर धूप होती है
- सुबह अपने आप घर चाली आती हैं बन्नी भैंस
- रात में भैंस के साथ उनका पशुपालक नहीं होता
- रेगिस्तान में पानी की बेहद कमी
- बहुत कम पानी में भी रहने की क्षमता
- एक से लेकर 3 लाख रु तक इस भैंस की कीमत
- हर तरह के मौसम को बर्दाश्त करने की क्षमता
- गुजरात में बन्नी भैंस की कुल आबादी 5.25 लाख