संदेशखाली मुद्दे के बीच प्रधानमंत्री मोदी बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग में शुक्रवार व नदिया जिले के कृष्णानगर में शनिवार को एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी कई केंद्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की बंगाल में होने वाली जनसभाएं काफी महत्वपूर्ण बताई जा रही हैं.
पीएम मोदी शुक्रवार को आरामबाग से हेलीकाप्टर से कोलकाता पहुंचेंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम भी करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद ये पहला मौका है जब पीएम मोदी बंगाल में रात्रि विश्राम करेंगे. बंगाल में जनसभाओं के बाद पीएम मोदी बिहार के गया भी जाएंगे.
बता दें कि संदेशखाली मामले पर बीजेपी लगातार ममता सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कहा था कि, "ये आश्वासनपूर्ण गिरफ्तारी है और उन्हें जेल में 5 स्टार सेवा प्रदान की जाएगी."
Shahjahan Sheikh: शाहजहां शेख की बशीरहाट कोर्ट में पेशी, 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया