Interim Budget 2024-25: अंतरिम बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है. पीएम मोदी ने कहा कि निर्मला जी की पूरी टीम को बधाई. ये बजट चार स्तंभों को मजबूत करेगा. ये बजट सबका विकास करने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट पर कहा, "आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है. यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा. यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है."
पीएम मोदी ने कहा, "इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. अनुसंधान और नवाचार पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है. इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है."
Budget 2024: मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश, सीतारमण ने कहा- सरकार का समावेशी विकास पर फोकस