पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर है. पीएम मोदी ने आरामबाग में विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने संदेशखाली हिंसा पर बोलते हुए ममता सरकार को खूब खरी-खरी सुनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरी गारंटी है... मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है. मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है. जिसने गरीब को लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा."