PM Modi at Chess Olympiad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के बीच 44वें चेस ओलंपियाड का उद्घाटन किया. इस मौके पर 5 बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद (Vishwnathan Anand) ने चेस ओलंपियाड की मशाल को PM मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के हाथों में थमाया. इसके बाद मशाल को यंग ग्रैंडमास्टर आर प्रग्नानंद के साथ मौजूद अन्य शतरंज खिलाड़ियों के हाथों में दे दिया गया. उद्धानट समारोह में सुपरस्टार रजनीकांत समेत कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद थीं. इस समारोह में PM मोदी चेस बोर्ड की डिजाइन वाली बॉर्डर वाले पटके में नजर आए.
ये भी पढ़ें| Hareli festival: CM भूपेश बघेल का दिखा 'अनोखा' अंदाज, हरेली पर चढ़ी गेड़ी, चलाया लट्टू
चेस ओलंपियाड का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “खेलों में कोई हारता नहीं है क्योंकि इसमें एक विजेता होता है और दूसरा भविष्य का विजेता होता हैं.” उन्होंने आगे कहा, “खेल खूबसूरत है क्योंकि इसमें लोगों को, समाज को जोड़ने की ताकत है. ये टीमवर्क को बढावा देता है.
BIG NEWS: यहां CLICK कर देखें हर बड़ी खबर