भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचे. इस दौरान रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पीएम ने रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा भी किया.
इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर उनके गांव भी पहुंचे. पीएम मोदी ने खूंटी जिले में 'विकसित भारत यात्रा' को रवाना किया और राज्य को 24 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी.