Parkash Singh Badal Died: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अकाली दल (Akali Dal) के प्रमुख और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी. चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री के साथ मनोहर लाल खट्टर भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस मौके पर प्रकाश सिंह बादल के बेटे सुखबीर सिंह बादल और मनप्रीत बादल (Sukhbir Singh Badal and Manpreet Badal) के आंसू छलक पड़े. वहीं प्रकाश सिंह बादल के पोते अनंतबीर सिंह बादल भी बेहद भावुक दिखे.
प्रकाश सिंह बादल का पार्थिव शरीर शिरोमणि अकाली दल के चंडीगढ़ दफ्तर में आम जनता के दर्शन के लिए रखा गया है. बता दें गुरुवार को पूर्व सीएम बादल का अंतिम संस्कार उनके गांव बादल में किया जाएगा.