Global Leaders' Approval Ratings: पीएम मोदी एक बार फिर दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता चुना गया है. ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में पीएम मोदी को पहला स्थान मिला है. मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) की रेटिंग में पीएम मोदी ने 21 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है.
ग्लोबल लीडर्स की इस रेटिंग लिस्ट में पीएम मोदी 76 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ लिस्ट में टॉप किया है. जबकि दूसरे स्थान पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिन्हें 61 प्रतिशत वोट मिले हैं. जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 41% की अप्रूवल रेटिंग के साथ 7वें नंबर पर रहे. इस बारे में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक ट्वीट कर जानकारी दी.
यहां भी क्लिक करें: Italy: अंग्रेजी के ऑफिशियल इस्तेमाल पर रोक के लिए इटली में बन सकता है कानून, 82 लाख तक लगेगा जुर्माना !