PM Modi in Madhya Pradesh: पीएम मोदी (PM Modi) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला किया और फिर कांग्रेस अध्यक्ष को रिमोट से चलने वाला नेता बताया.
देश ने कांग्रेस को 10 साल मौका दिया- पीएम
पीएम ने कहा कि 2014 से पहले देश ने 10 वर्ष तक कांग्रेस को मौका दिया था. लेकिन किसी को पता ही नहीं था कि देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे हैं, क्योंकि सब रिमोट से चल रहा था. आज भी कांग्रेस की रिमोट की आदत नहीं जा रही है, उस समय प्रधानमंत्री रिमोट से चलते थे, इन दिनों कांग्रेस के अध्यक्ष रिमोट से चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: विवादित बयान पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मांगी माफी
पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दमोह में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूरा मध्य प्रदेश कह रहा है कि एक बार फिर डबल इंजन की सरकार. आज जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक भारत का गौरव गान हो रहा है.