सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना की तारीफ की. लेप्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज दुनिया में जिस तरह के हालात हैं, उसमें भारत से अपेक्षाएं लगातार बढ़ रही हैं...ऐसे अहम समय में यह बहुत जरूरी है कि भारत की सीमाएं सुरक्षित रहें, देश में शांति का वातावरण बना रहे और इसमें आपकी बहुत बड़ी भूमिका है."
पीएम मोदी बोले कि, भारत तब तक सुरक्षित है जब तक हमारी सेना अपनी सीमाओं पर हिमालय की तरह अटल और अडिग खड़ी हैं."
बता दें कि प्रधानमंत्री ने सैनिकों के साथ दिवाली मनाने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी पोस्ट कीं. साल 2014 में सत्ता में आने के बाद से ही पीएम मोदी दिवाली मनाने के लिए सैन्य प्रतिष्ठानों का दौरा करते आए हैं.
Diwali 2023: सैनिकों के साथ दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे पीएम मोदी, शेयर की तस्वीरें