चार दिवसीय दौरे पर भारत (India) आए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री (PM Australia) एंथनी अल्बनीज ( Anthony Albanese) और पीएम मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को साझा वार्ता की. नई दिल्ली में इस वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हो रहे हमले का मुद्दा भी उठाया. पीएम मोदी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले की खबरें नियमित रूप से आ रही हैं. ऐसे खबरें भारत के लोगों को चिंतित करती हैं. मैंने ये पीएम अल्बनीज के सामने रखा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मुझे कहा है कि भारतीय समुदाय की सुरक्षा उनकी प्राथमिकताओं में एक है.
रक्षा क्षेत्र में हमने पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय समझौते किए
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में हमने पिछले कुछ सालों में उल्लेखनीय समझौते किए हैं जिसमें एक दूसरे की सेनाओं के लिए लॉजिस्टिक्स सपोर्ट भी शामिल है. साझा बयान में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि आज पीएम मोदी और मैं हमारे महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए हैं. मुझे उम्मीद है कि हम इस साल इसे अंतिम रूप देने में सक्षम होंगे.