प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहुंचे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीएम मोदी ने पोस्ट किया, G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंचा हूं. विश्व नेताओं के साथ सार्थक चर्चा में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य वैश्विक चुनौतियों का समाधान करना और उज्जवल भविष्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है."
इटली के टाइमिंग के मुताबिक, PM का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है-
10:45-11:10 बजे: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता.
11:10-11:30 बजे: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक के साथ वार्ता.
13:30 बजे: G7 समिट वेन्यू बोर्गो इम्नेजिया में आगमन.
13:45 बजे: इटली की पीएम के साथ वेलकम फोटो सेशन.
14:00-17:30 बजे: G7 आउटरीच सेशन.
17:30-17:45 बजे: फैमिली फोटो सेशन.
17:50-18:15 बजे: जर्मनी के चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ के साथ द्विपीक्षीय वार्ता.
18:20-18:40 बजे: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय वार्ता.
18:40-19:30 बजे: स्पेशल मीटिंग.
19:30-19:55 बजे: जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता.
20:30-21:30 बजे: सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ इटली की पीएम मेलोनी डिनर होस्ट करेंगी.
G-7 Summit: क्यों खास है PM Modi की Italy यात्रा? यहां जानें वजह