BRICS Summit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 15वें ब्रिक्स शिखर-सम्मेलन (15th BRICS Summit) में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं, जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी यहां राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर आए हैं और वो 22 से 24 अगस्त तक रहेंगे.
दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर निकलने से पहले पीएम मोदी ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा कि- वो जोहान्सबर्ग में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हो रहे हैं. वो ब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. शिखर सम्मेलन ग्लोबल साउथ और विकास के अन्य क्षेत्रों के लिए चिंता के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मंच प्रदान करेगा.
यहां भी क्लिक करें: Chandrayaan-3 Landing: ISRO ने शेयर की नई तस्वीरें, ऐसी दिखती है चांद की सतह...
पीएम मोदी के साथ चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग भी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है. जिसपर सभी की नजर है. विदेश सचिव क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठकों को अभी अंतिम रूप दिया जा रहा है.