PM Modi Reacts on Video: जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी (Ambassador of Japan Hiroshi Suzuki) ने अपनी वाइफ के साथ एक वीडियो (video) शेयर किया है. जिसमें दोनों वड़ापाव (vadaapaav) खाते हुए दिखा रहे हैं. इस ट्वीट पर पीएम मोदी (PM Modi) वीडियो शेयर करते हुए जबाव दिया हैं. दरअसल, राजदूत सुजुकी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वड़ापाव कॉम्पिटिशन में मेरी पत्नी ने मुझे हरा दिया है.
ये भी पढ़ें : Terrible heat in London: प्रिंस विलियम के सामने 3 सैनिक हुए बेहोश, देखिए VIDEO
वीडियो में सुजुकी और उनकी वाइफ अलग-अलग जगहों पर वड़ापाव खाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि राजदूत सुजुकी महाराष्ट्र के पुणे में वड़ापाव खाते हुए वीडियो शेयर किया है.जिसमें सुजुकी की वाइफ जल्दी जल्दी वड़ापाव खा रही हैं और हिरोशी सुजुकी उनको खाते हुए देख रहे हैं. इस दौरान हिरोशी सुजुकी की वाइफ वड़ापाव को काफी इंजॅाय कर रही हैं.
इसी वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी लिखा - यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे आप हारने का बुरा नहीं मान सकते. साथ ही आगे लिखा कि आपको भारत की पाक विविधता का आनंद लेते हुए और इसे इतने नए तरीके से पेश करते हुए देखकर अच्छा लगा.