PM Modi Teacher Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने शिक्षक को याद करते हुए एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शिक्षक को सम्मानित किया है. दरअसल PM मोदी के टीचर रासबिहारी मनियार (Rasbihari Maniyar) का शनिवार को निधन हो गया है. जिस पर मोदी ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी. PM मोदी ने अपने टीचर के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "मेरे जीवन को बनाने में मेरे शिक्षक का अहम योगदान रहा, उनके निधन की खबर सुन कर अत्यंत दुखी हुं. मैं जीवन के हर एक पड़ाव पर उनसे जुड़ा रहा और उन्होंने एक छात्र के रूप में हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है."
Narendra Modi: PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 2 और लोगों की तलाश
इस ट्वीट में प्रधानमंत्री ने एक 18 सेकेंड का वीडियो भी शेयर किया जिसमे PM अपने टीचर का सम्मान करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में PM मोदी और उनके टीचर का लगाव साफ नाफ नजर आ रहा है. PM पैर छू कर उनका आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही माला पहना कर उनका सम्मान भी कर रहें हैं.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो तब का है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने अहमदाबाद के कॉलेज में सम्मान समारोह आयोजित किया था, जिसमे उन्होंने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया था.