PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका और मिस्र की 5 दिवसीय यात्रा (5 day trip to America and Egypt) के बाद रविवार देर रात दिल्ली लौट आए. BJP कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री की स्वदेश वापसी पर हवाई अड्डे के बाहर उनका जोरदार स्वागत किया. BJP चीफ जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत पार्टी के कई बड़े नेता और सांसद इस मौके पर मौजूद थे.
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और उनकी पत्नी जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर थे. अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचे थे.