पीएम (PM Modi) ने बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार रात बड़ा ऐलान किया हैं. उन्होंने कहा कि अब 15 से 18 साल के आयु के बीच के बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) लगेगी, जिसकी शुरुआत 3 जनवरी से होगी. जबकि, हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज (Precaution dose) दिए जाएंगे, जो 10 जनवरी से शुरू होगा.
वहीं, 60 साल के ऊपर के गभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन के प्रीकॉशन डोज दिए जाएंगे...इसकी शुरुआत भी 10 जनवरी से की जाएगी.
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और कोरोना मामलों में तेजी के मद्देनजर पीएम ने शनिवार रात ये बड़े ऐलान किये. साथ ही देश के नाम अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच हमें सावधान रहने की जरूरत है.