यूपी को पीएम मोदी की बड़ी सौगात
पीएम मोदी ने शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. यह एक्सप्रेस-वे 14,850 करोड़ रुपये की लागत से सिर्फ 28 महीने में बनकर तैयार हुआ है.
तीस्ता सीतलवाड़ ने अहमद पटेल से लिए 30 लाख रुपये?
गुजरात सरकार की ओर से गठित SIT के हलफनामे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. बीजेपी का आरोप है कि तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) ने गुजरात सरकार को गिराने के लिए साजिश (Conspiracy) रची. पार्टी ने कहा- इसके एवज में तीस्ता को कांग्रेस की ओर से करीब 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया था.
मूसेवाला मर्डर केस में गोल्डी बराड़ ने जारी किया नया वीडियो
कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने वीडियो में सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़ी कुछ बातें बताई हैं. बराड़ ने खुलासा किया है कि मूसेवाला ने जान बचाने के लिए 2 करोड़ का ऑफर दिया था.
राष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने किया यशवंत सिन्हा को समर्थन का ऐलान
राष्ट्रपति चुनाव में आम आदमी पार्टी ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का ऐलान किया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को यशवंत सिन्हा के समर्थन का ऐलान किया.
उद्धव के फैसले को शिंदे कैबिनेट की मंजूरी
औरंगाबाद शहर का नाम छत्रपति संभाजीनगर और उस्मानाबाद शहर का नाम धाराशिव करने के प्रस्ताव को शिंदे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. उद्धव सरकार की आखिरी कैबिनेट ने नाम बदलने पर मुहर लगाई थी.
दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने दी उमस और गर्मी से राहत
Delhi- NCR में झमाझम बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने दिनभर हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी.
मुसलाधार बारिश से महाराष्ट्र में 102 की मौत, गुजरात में रेड अलर्ट
महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं. महाराष्ट्र में मानसून आने के बाद से अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, गुजरात के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.
यूक्रेन में मौजूदा हालात को लेकर भारत चिंतित
यूएनएससी की अर्रिया फॉर्मूला बैठक में भारत के काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा कि हम यूक्रेन के मौजूदा हालात को लेकर काफी चिंतित है. संघर्ष की वजह से लोगों की जानें गई हैं.
अविनाश सेबल 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचे
अविनाश सेबल 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचे हैं. मुरली श्रीशंकर ने इतिहास रचा है, मुरली पुरुष लांग जंप फाइनल में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने हैं.
कैटरीना कैफ मना रही हैं अपना 39वां जन्मदिन
बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ ने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए एक्ट्रेस अपने पति विक्की कौशल के साथ मालदीव के लिए रवाना हुईं.