प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले न्यूज एजेंसी ANI को इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी की कार्यशैली और विचारधारा पर हमला बोला, पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर जातिवाद, भाषावाद, प्रांतवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार हैं. अगर यही इस देश की मुख्य धारा में रहेगा तो देश का कितना बड़ा नुकसान होगा.
उन्होंने कहा कि देश की आज जो हालत है उसके लिए सबसे जिम्मेदार कोई मुख्य धारा है तो वे कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि इस देश को जितने प्रधानमंत्री मिले उसमें अटल जी और मुझे छोड़कर सारे प्रधानमंत्री कांग्रेस के स्कूल के ही थे. पीएम मोदी ने आगे कहा कम्युनिस्ट और कांग्रेस की विचारधारा इस देश के लिए खतरनाक है.
ये भी पढ़ें: हिजाब पर कई राज्यों में बवाल, तेलंगाना-कोलकाता समेत इन शहरों में प्रदर्शन