प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heera Ben Modi) का निधन हो गया. हीराबेन ने 100 साल की उम्र में अहमदाबाद (Ahmedabad) के यूएन अस्पताल (UN Hospital) में सुबह 3.30 बजे आखिरी सांस ली. मां हीराबेन को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi on PM Mother Health: पीएम मोदी की बीमार मां के लिए राहुल-प्रियंका ने शेयर किया खास मैसेज
बता दें कि पीएम मोदी की मां को बीते मंगलवार शाम को सांस लेने में दिक्कत हुई. जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करा दिया गया. डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया. अस्पताल की ओर से गुरुवार को बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है. लेकिन शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.