Morbi bridge collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज गुजरात के मोरबी (Morbi Visit) जाएंगे और रविवार को पुल हादसे में जान गंवाने वालों लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. साथ ही सिविल अस्पताल का दौरा कर घायलों का हालचाल लेंगे. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी उस जगह भी जाएंगे, जहां पुल टूटा. इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेंद्र पटेल समेत आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार शाम मोरबी हादसे पर हाईलेवल बैठक की, और राहत-बचाव कार्यों की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: Gurugram Gangrape: गुरुग्राम में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार...3 की तलाश जारी
हालांकि पीएम के दौरे के लेकर प्रशासन भी एक्टिव हो गया है और रंगाई-पुताई के काम की कुछ तस्वीरें सामने आई है. जिसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी तो आप ने फोटोशूट की तैयारियां बताकर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने लिखा, 'त्रासदी का इवेंट', PM मोदी के मोरबी दौरे से पहले वहां के सिविल अस्पताल की रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं. PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है. इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं.
वहीं आप ने ट्वीट किया कि 141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है. इसके अलावा भी कई नेताओं ने इस रंगाई-पुताई को लेकर केंद्र पर हमला बोला है.
बता दें कि मोरबी में माच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज रविवार शाम भारी भीड़ के कारण टूट गया. जिसे 25 अक्टूबर को ही मरम्मत के बाद खोला गया था. इससे पहले ये पुल सात महीने से रेनोवेशन के लिए बंद था. हादसे 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हैं और कई लापता हैं.