G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन के समापन भाषण में भारत ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता की मांग दोहराई. पीएम ने जोर देते हुए कहा कि- 'अब वक्त आ गया है कि UNSC के स्थाई सदस्य बढ़ें.'
PM मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बदलाव आज के वक्त की मांग है और अगर वक्त के साथ बदलाव नहीं किया तो इसकी प्रासंगिकता खो देंगे. मोदी ने कहा- 'यूएन की जब स्थापना की गई थी, तब का विश्व आज से बिलकुल अलग था. उस वक्त यूएन में 51 फाउंडिंग मेंबर्स थे. आज इसमें देशों की संख्या करीब 200 हो चुकी है. लेकिन UNSC में स्थाई सदस्य आज भी उतने ही हैं.'
यहां भी क्लिक करें: G20 Summit: पीएम मोदी ने की G20 समिट के समापन का किया ऐलान
पीएम मोदी ने कहा- 'प्रकृति का नियम होता है कि जो संस्था समय के साथ स्वयं में बदलाव नहीं लाती है, वो अपनी प्रासंगिकता खो देती है. हमें खुले मन से बारे में सोचना होगा.'