Mann ki Baat: पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने पहली बार मन की बात कार्यक्रम को किया. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भारत में बनी चीजों (Made in India) की दुनिया में डिमांड, एक्सपोर्ट (Demand and export) में हासिल की उपलब्धि पर बात की. उन्होंने कहा कि भारत ने 30 लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य प्राप्त किया है जो कि ऐतिहासिक है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का सामर्थ्य विश्व में दिख रहा है और विदेशी बाजार (International market) में भारत की उत्पादों का दबदबा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक समय में भारत से एक्सपोर्ट का आंकड़ा कभी 100 बिलियन, कभी डेढ़-सौ बिलियन, कभी 200 बिलियन तक हुआ करता था, आज भारत 400 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है. इसका एक ये मतलब ये है कि दुनिया भर में भारत में बनी चीजों की मांग बढ़ रही है. दूसरा मतलब ये है कि भारत की सप्लाई चेन दिनों-दिन मजबूत हो रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब आप दूसरे देशों में जाएंगे, तो Made in India Products पहले की तुलना में कहीं ज्यादा नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने से नए-नए Product विदेश जा रहे हैं.