Budget Session: राज्यसभा में पीएम मोदी ने शायराने अंदाज में विपक्ष निशाना साधा है. इस दौरान पीएम ने कहा कि 'उनके पास कीचड़, मेरे पास गुलाल'. पीएम को बोलने से पहले विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. पीएम मोदी ने विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच कहा, कोई भी जब सरकार में आता है वो देश के लिए कुछ वादा करके आता है लेकिन सिर्फ भावनाएं व्यक्त करने से बात नहीं बनती है. विकास की गति क्या है, विकास की नीव, दिशा, प्रयास और परिणाम क्या है यह बहुत माएने रखता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कांग्रेस ने किसी भी चुनौती से निपटने की कोशिश नहीं की. हम वो लोग नहीं जो चुनौती देखकर भाग जाएं.