प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार रात देश को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे हालात में हमें सावधान रहने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 साल से 18 साल के बच्चों (vaccine for children) को 3 जनवरी (सोमवार) 2022 से कोरोना का टीका लगाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में करीब 61 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगाई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि अब देश में लोगों को 140 करोड़ कोरोना की डोज़ दी गई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सबका अनुभव है कि जो हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है, वो आज भी कोरोना के मरीजों की सेवा में अपना बहुत समय बिताते हैं. ऐसे में एहतियात की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose भी शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: देश में 12 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, Covaxin को DCGI ने दी मंजूरी