संसद के विशेष सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी मीडिया से मुखाबित हुए और उन्होंने कहा कि, "ये छोटा सत्र है लेकिन बेहद खास है". पीएम मोदी बोले कि, "ये सेशन बहुत छोटा है और रोने-धोने के लिए बहुत समय है...हमें भारत को विकसित बनाकर रहना है". पीएम ने कहा कि, "भारत की विकास यात्रा में कोई विघ्न नहीं है. पीएम मोदी ने विपक्षी सांसदों से भी संसद में मौजूद रहने की अपील की".
वहीं ख़बर है कि विपक्षी दल भी सोमवार को संसद के विशेष सत्र की चर्चा में शामिल होंगे. इससे पहले सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की थी कि विपक्ष को संसद के विशेष सत्र के एजेंडे से अवगत कराया जाए. विपक्षी दलों ने कहा था कि वो महंगाई, MSP और अडाणी मुद्दे पर JPC की मांग वाले मुद्दे पर संसद में केंद्र से चर्चा की मांग की थी.
Special Parliament session: PM मोदी सुबह 11 बजे करेंगे लोकसभा को संबोधित- रिपोर्ट्स