PM Modi Security Breach: कर्नाटक में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. 3 महीने के अंदर दूसरी बार PM की सुरक्षा में सेंध लगने की घटना ने हड़कंप मचा दिया है. कर्नाटक के दावणगेरे में एक शख्स पीएम की तरफ दौड़ लगा रहा था लेकिन तुरंत ही उसे पकड़ लिया गया. गनीमत रही कि मौके पर पुलिसबल मुस्तैद था. शख्स ने जैसे ही भागने की कोशिश की, पुलिस ने बीच रास्ते में ही उसे पकड़ लिया. शख्स से पूछताछ की जा रही हैय
दावणगेरे में पीएम मोदी का रोड शो निकाला जा रहा था. सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ थी और समर्थन में नारे भी लगा रही थी. इसी बीच इस शख्स ने पीएम तक पहुंचने के लिए दौड़ लगा दी. पीएम के बेहद करीब पहुंचने की कोशिश ने एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं.
ये भी देखें- Viral video: 'मोदी चाट भंडार' में आपका स्वागत....! PM मोदी के हमशक्ल हैं अनिल भाई खट्टर