PM Modi : सूडान में जारी गृहयुद्ध में फंसे भारतीयों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. PM ने बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान वहां से देश के लोगों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा हुई. बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी हिस्सा लिया और सूडान के मौजूदा हालात के बारे में पीएम को अवगत कराया.
Poonch Terror Attack- एलओसी के पास घात लगाए बैठे थे आतंकी, ग्रेनेड रॉकेट से किया हमला: रिपोर्ट्स
गौरतलब है कि सूडान में सेना और रैपिड सपोर्ट के बीच जारी गृहयुद्ध को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों ने 24 घंटे के संघर्ष विराम पर सहमति जताई थी, लेकिन बहुत जल्द यह विराम टूट हो गया और बुधवार को पांचवें दिन तक देश में डब्ल्यूएचओ ने 270 मौतों की बात कही जबकि 2,600 से ज्यादा घायल बताए गए.