BRICS SUMMIT 2023: पीएम मोदी ने ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए भारत की उपलब्धियों को बताया. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत पूरी दुनिया का ग्रोथ इंजन बनकर उभरेगा. अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए पीएम मोदी बोले कि उनकी सरकार ने ‘मिशन’ के रूप में सुधारों को आगे बढ़ाने का काम किया है जिससे देश में कारोबार सुगमता की स्थिति बेहतर हुई.
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर पीएम बोले कि जल्द ही भारत पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा. वो बोले कि भारत के पास दुनिया की तीसरा बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है और यहां 100 से भी अधिक यूनिकॉर्न मौजूद हैं. आपको बता दें कि एक अरब डॉलर से अधिक राजस्व वाले स्टार्टअप यूनिकॉर्न की कैटेगरी में आते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वो बोले कि पहले बिजनेस करने के लिए अनुमति लेने की जो अलग-अलग नीतियां थीं उनके भार को मौजूदा सरकार ने कम करने का काम किया है. वो बोले कि हमारी सरकार रेड टेप को हटाकर रेड कार्पेट बिछा रही है ताकि व्यापार के ज्यादा अवसर पैदा हो सकें.
Delhi Rain: दिल्ली-NCR में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, जानिए इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम