76th Independence Day 2022: भारत अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने देशवासियों को शुभकामनाएं स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. पीएम मोदी ने लगातार 9वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सबसे पहले शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया. पीएम ने कहा कि देश शहीदों के प्रति कृतज्ञ है.
इसे भी पढ़ें: PM Modi Speech : पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लिए ये 5 प्रण, 25 सालों का ब्लूप्रिंट भी बताया
पीएम ने कहा कि यह वक्त नए संकल्प और सामर्थ्य के साथ बढ़ने का है. शहीदों को याद करते हुए पीएम ने कहा कि देश शहीदों के प्रति कृतज्ञ है. महान वीरों, वीरांगनाओं को याद करने का दिन है. इस दौरान पीएम ने वीर सावरकर, नेताजी, पंडित नेहरू, भगवान बिरसा मुंडा को भी याद किया. पीएम ने कहा शहीदों ने अंग्रेजों की नींव हिला दी थी. उन्होंने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है और विविधता देश की बड़ी शक्ति है. पीएम ने कहा कि चेतना से देश को नई शक्ति मिली है और भारत भारत का जन-जन आकांक्षाओं से भरा है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: हिंदी और संस्कृत के बाद अब अंग्रेजी में सत्यनारायण भगवान की कथा, वीडियो वायरल
पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों ने 2014 में मुझे दायित्व सौंपा दिया. मैं आजादी के बाद जन्मा हुआ पहला व्यक्ति था जिसे लालकिले से देशवासियों का गौरवगान करने का मौका मिला. मैंने अपना पूरा कालखंड देश के लोगों को सशक्त बनाने में खपाया. चाहे वे दलित हों, शोषित हों, वंचित हों, महिला हों, कोई भी कोना हो. हर कोने में महात्मा गांधी के सपनों के लिए समर्पित किया.