पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने लाल किले (Red Fort) पर तिरंगा झंडा फरहाया. इसके बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज भारत के प्रति पूरी दुनिया का नजरिया बदल चुका है. इस मौके पर पीएम मोदी ने अगले 25 सालों का ब्लूप्रिंट देश के सामने रखा. साथ ही 5 प्रण के बारे में भी बताया.
इसे भी पढ़ें : RSS: मोहन भागवत ने नागपुर में RSS मुख्यालय पर फहराया तिरंगा, कहा- देश को आजादी लम्बे संघर्ष के बाद मिली
1. विकसित भारत- पीएम मोदी ने कहा कि पहला प्रण अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत. इससे कम नहीं होना चाहिए.
2. शत प्रतिशत गुलामी की सोच से मुक्ति- अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि अभी भी हमारे मन के किसी कोने में गुलामी का एक भी अंश अगर है. तो उसे किसी भी हालत में नहीं बचने देना है. सैकड़ों साल की गुलामी ने हमारे मनोभाव को बांध कर रखा है. अगर हमें गुलामी की छोटी सी छोटी चीज भी नजर आती है. हमें उससे मुक्ति पानी होगी.
3. विरासत पर गर्व- पीएम ने कहा कि हमें हमारी विरासत पर गर्व होना चाहिए, क्योंकि हमारी इसी विरासत ने कभी भारत को स्वर्णिम काल दिया था.
इसे भी पढ़ें: PM Modi Speech: ...जब महिलाओं के अपमान पर भावुक हो गए PM, महिलाओं का अपमान नहीं करने का दिलाया संकल्प
4. एकता और एकजुटता- पीएम ने कहा एकता और एकजुटता, 130 करोड़ देशवासियों में एकता, न कोई अपना न कोई पराया. पीएम मोदी ने कहा कि एकता की ताकत 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के सपनों के लिए है.
5. नागरिकों का कर्तव्य- पीएम ने कहा कि नागरिकों का देश के प्रति कतर्व्य है. इसमें पीएम और सीएम भी आते हैं. ये हमारे आने वाले 25 साल के सपनों को पूरा करने के लिए बहुत बड़ी प्राणशक्ति है.