देशभर में धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी (PM Modi) ने लगातार 9वीं बार लाल किले पर झंडा फहराया. इस दौरान पीएम ने उन शहीदों को नमन किया, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. पीएम ने कहा कि देश अनगिनत वीरों का कृतज्ञ है, जिसने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी. पीएम ने कहा कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू, नेताजी, अम्बेडकर, वीर सावरकर (Veer Savarkar) के प्रति देश आभारी है.
इसे भी पढ़ें: PM Modi Speech: ...जब महिलाओं के अपमान पर भावुक हो गए PM, महिलाओं का अपमान नहीं करने का दिलाया संकल्प
आजादी की जंग में गुलामी का पूरा कालखंड संघर्ष में बीता. हिंदुस्तान (Hindustan) का कोई कोना और कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैकड़ों साल तक जंग न लड़ी हो, यातानाएं न झेली हों. आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को नमन करने का अवसर है. हम सभी पूज्य बापू जी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और वीर सावरकर को स्मरण करते हैं और उन्हें नमन करते हैं. हम आजादी की लड़ाई लड़ने वाले और आजादी के बाद देश बनाने वाले राजेंद्र प्रसाद जी, नेहरू जी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीन दलाय उपाध्याय, जयप्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया का स्मरण करते हैं.
इसे भी पढ़ें: PM Modi Speech : पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लिए ये 5 प्रण, 25 सालों का ब्लूप्रिंट भी बताया
पीएम यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि देश सुखदेव, मंगल पांडे, राजगुरू, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल का कृतज्ञ है. इतना ही नहीं पीएम ने बिरसा मुंडा समेत कई आदिवासी नायकों के साथ ही रानी लक्ष्मी बाई और बेगम हजरत महल समेत कई महिला स्वतंत्रता सेनानियों को भी नमन किया.