गुरु तेग बहादुर (Sikh Guru Tegh Bahadur) के 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. ये संबोधन 21 अप्रैल को होगा. यह पहला मौका है जब PM मोदी किसी धार्मिक कार्यक्रम पर लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. इससे पहले PM मोदी स्वतंत्रता दिवस से इतर 21 अक्तूबर 2018 को भी लाल किले से देश को संबोधित कर चुके हैं. तब केंद्र सरकार ने आजाद हिंद फौज के 75 वर्ष पूरे होने पर लाल किले पर आयोजन किया था.
कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया. इस दौरान PM मोदी एक विशेष सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान भजन कीर्तन में 400 रागियों की भागीदारी होगी.
बता दें कि रागी एक संगीतकार है जो श्री गुरु ग्रंथ साहिब में निर्धारित विभिन्न रागों में भजन बजाता है. इससे पहले 20 अप्रैल को अमित शाह इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में लाइट एंड साउंड शो और बच्चों द्वारा आयोजित भजन कीर्तन भी होगा.
ये भी पढ़ें: BJP President जेपी नड्डा बोले- भगवा का मतलब भाजपा नहीं, येति नरसिंहानंद जैसे लोगों को नहीं देते बढ़ावा