Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी के सल्कियारा टनल में 41 मजदूरों के सफल रेस्क्यू ( Rescue Operation) के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने श्रमिकों से फोन पर बात की और उनका हालचाल पूछा. अधिकारियों ने बताया कि पीएम ने यह भी कहा कि विभिन्न एजेंसियों के इस बचाव अभियान ने सभी को भावुक कर दिया है.
श्रमिकों के साहस और धैर्य ने सभी को प्रेरित किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बचाए गए 41 श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके साहस और धैर्य ने सभी को प्रेरित किया है. मोदी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की. प्रधानमंत्री ने कहा, “यह बहुत संतुष्टि की बात है कि हमारे ये मित्र लंबे इंतजार के बाद अपने प्रियजनों से मिलेंगे.
सफल रेस्क्यू अभियान की सराहना
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सफल अभियान की सराहना की और कहा कि मिशन में शामिल सभी लोगों ने मानवता और एक दल के रूप में काम करने का अद्भुत उदाहरण पेश किया है.