Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास (history) वीरता का रहा है लेकिन दुर्भाग्य से आजादी (independence) के बाद भी वह इतिहास पढ़ाया जाता रहा जो गुलामी के कालखंड साजिशन रचा गया था. शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जरूरत थी कि भारत को गुलाम बनाने वाले विदेशियों के एजेंडे को बदला जाता लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का इतिहास सिर्फ गुलामी का इतिहास नहीं है. भारत का इतिहास योद्धाओं का इतिहास है, अत्याचारियों के विरूद्ध अभूतपूर्व शौर्य और पराक्रम दिखाने का इतिहास है. भारत का इतिहास वीरता की परंपरा का रहा है.
यह भी पढ़ें: Shraddha Murder: राशिद बन 'बहरूपिया' विकास कुमार ने किया आफताब का समर्थन, बुलंदशहर से गिरफ्तार
बता दें प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य के जनरल लचित बोड़फूकन की 400वीं जयंती पर साल भर आयोजित कार्यक्रमों के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे बलिदानियों को मुख्यधारा में ना लाकर जो गलती पहले की गई उसे सुधारा जा रहा है और लचित बोड़फूकन की जयंती को मनाने के लिए दिल्ली में किया गया यह आयोजन इसी का प्रतिबिंब है.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri case: केन्द्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को फिर झटका, SC ने क्यों नहीं दी जमानत?