PM Modi to launch Water Metro: अभी तक आपने पटरियों पर दौड़ने वाली मेट्रो देखी होगी, लेकिन अब पानी पर चलने वाली मेट्रो का लुत्फ उठा सकेंगे. जी हां, पीएम मोदी आज केरल के दौरे पर रहेंगे. जहां वो कोच्चि में वॉटर मेट्रो का शुभारंभ करेंगे. ये सिर्फ देश की नहीं साउथ एशिया की पहली मेट्रो होगी जो पानी पर चलेगी. कोच्चि में शुरू होने वाली वॉटर मेट्रो की तस्वीरें पहले ही सामने आ चुकी है, तो बेहद सुंदर लग रही है.
'वाटर मेट्रो' की खासियत
प्रत्येक मेट्रो में 50 से 100 यात्री बैठ सकते हैं. वाटर मेट्रो में विकलांगों के लिए रैंप की सुविधा होगी, माताओं के लिए फीडिंग चैंबर और मोबाइल रिचार्ज की सुविधा भी होगी. वाटर मेट्रो 8 समुद्री मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. खास बात ये है कि वाटर मेट्रो लॉ टाइड और हाई टाइड में भी समान स्तर पर रहेगी. वाटर मेट्रो रोजाना 12 घंटे चलेगी और प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल में अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी.
क्या होगा वाटर मेट्रो का रूट ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच्चि वॉटर मेट्रो दो रूट चल चलेगी. पहला रूट हाई कोर्ट जेटी से वायपीन आइलैंड्स तक होगा, जबकि दूसरा रूट वायटिला मोबिलिटी हब से कक्कनाड तक जाएगा.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi: केरल दौरे से पहले PM की सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त, आत्मघाती हमले की मिली थी धमकी