Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. उन्हें प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने यह शपथ दिलाई. बता दें कि आज यानी 24 जून से 18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज हो चुका है. इस दौरान सबसे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने बीजेपी सासंद भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ दिलाई. जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिला रहे हैं.
संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है,यह वैभव का दिन - पीएम मोदी
उधर, संसद सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरव मय है,यह वैभव का दिन है. आजादी के बाद पहली बार हमारे अपने नए संसद में यह शपथ हो रहा है, अब तक ये प्रक्रिया पुराने संसद में होती थी. आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर मैं सभी नव निर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं सबका अभिनंदन करता हूं और सबको शुभकामनाएं देता हूं."